नई दिल्ली/नोएडा :स्वर कोकिला लता मंगेशकर को देश ही नहीं दुनिया अलग-अलग तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण लता जी को अलग ही तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 16A स्थित फुटओवर ब्रिज को स्वर कोकिला के नाम समर्पित किया है. प्राधिकरण ने फुटओवर ब्रिज को लता मंगेशकर की यादों और उनसे जुड़ी चीजों सजाया है.
प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लता मंगेशकर किसी परिचय की मोहताज नहीं थीं. उनके बाद भी उनका नाम दुनिया में जिंदा रहेगा. उनकी यादों को संजोने का काम प्राधिकरण की सीईओ की मंशा से किया जा रहा है. नोएडा फिल्म सिटी स्थित फुटओवर ब्रिज का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रख दिया गया है. फुटओवर ब्रिज की पूरी गैलरी में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादों को दर्शाने का काम किया जा रहा है.