दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में जज के सामने पेश हुआ दोमुंहा सांप.. कीमत 25 करोड़ - Red Sand Boa Snake

बेगूसराय में रेड सैंड बोआ सांप (Red Sand Boa Snake) को जज के सामने पेश किया गया है. जहां से उसे वन विभाग को सौंप दिया गया. सदर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव के खेत से सांप मिला था. सांप की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

begusarai Etv Bharat
begusarai Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:55 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बुधवार को जज के सामने दुर्लभ प्रजाति का एक दोमुंहा रेड सैंड बोआ सांप (Red Sand Boa Snake Found In Begusarai) को पेश किया गया. जहां से जज ने सांप को नई जिंदगी देने का फैसला लिया और उसे वन विभाग को सौंपने का आदेश दिया. जिसके बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया गया. दोमुहां सांप सदर प्रखंड के निंगा गांव में मिला. सांप की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत

सांप को मिली जिंदगी: बेगूसराय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की तत्परता और जीव जंतुओं के प्रति स्नेह का एक नमूना देखने को मिला, जब उनके द्वारा एक सांप को एक नई जिंदगी दी गई. अक्सर न्यायालयों में बेगुनाहो को न्याय और कसूरवारों को सजा मिलते हुए सुना होगा पर यह पहली दफा है, जब किसी न्यायधीश के सामने पेश एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को न्यायाधीश ने नई जिंदगी देने का फैसला सुनाया और उसके प्रति अपनी तत्परता दिखाते हुए ताबड़तोड़ कारवाई भी की की. पूरा मामला बेगूसराय जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़ा है.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़ा है मामला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने न सिर्फ एक जहरीले सांप को लोगों के चंगुल से बचाया बल्कि उसे नई जिंदगी देकर जीव संरक्षण के प्रति अपनी जवाबदेही को पूरा किया. फिलहाल यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते चले की बेगूसराय व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा के सामने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक पारा विधिक स्वयंसेवक के द्वारा सचिव को यह सूचना दी गई की एक दुर्लभ प्रजाति का सांप लोगों ने पकड़ रखा है.

सांप को जज के सामने पेश करने का आदेश: सांप मिलने की सूचना मिलते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा के द्वारा सांप को सुरक्षित उनके सामने पेश करने का आदेश दिया. सचिव के इस आदेश के बाद फौरन ही सांप को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कार्यालय में पेश किया गया. जिसके बाद सचिव ने जीवों के प्रति मानवीय संवेदना दिखाते हुए आगे की कारवाई शुरू की. जिसके बाद सांप को नई जिंदगी मिल पाई.

खेत में मिला रेड सैंड बोआ सांप:इस संबंध में सचिव ने बताया कि मूल रूप से यह दोमुंहा सांप राजस्थान राज्य में पाया जाता है, जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी की जाती है. उन्होंने बताया की गूगल पर सर्च करने के पर इस सांप का नाम रेड सैंड बोआ है. प्राधिकार के सचिव सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा ने बताया कि बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के निंगा गांव में पारा विधिक स्वयंसेवक मुकेंद्र पासवान जो आगामी लोक अदालत को लेकर निगा गांव में नोटिस बांटने गए थे, वहां उन्होंने ग्रामीण को दो मुंह वाला सांप को पकड़े देखा.

सांप को जज ने दी नई जिंदगी:प्राधिकार के सचिव ने बताया कि मुकेंद्र पासवान ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को इसकी सूचना दी. जहां न्यायधीश के आदेश पर उक्त दो मुंहा विषैले सांप को न्यायालय में लाया गया. जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट की टीम न्यायालय पहुंचकर उक्त सांप को अपने कब्जे में लिया.

जज की लोगों ने की प्रशंसा: प्राधिकार के सचिव ने बताया कि बंद जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत किसी भी जीव को मारना या उसकी तस्करी करना घोर अपराध है. इसलिए उन्होंने सांप को सुरक्षित करने के लिए फौरन कार्रवाई की और इसे वनपाल को सौंप दिया जो इसे चिड़ियाघर को सुपुर्द कर आने वाले 4 दिनों के अंदर उन्हें रिपोर्ट सौंपेंगे. फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे कचहरी परिसर में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं सचिव के जीवों के प्रति मानवीय संवेदना की लोग भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. वही न्यायाधीश की यह कार्रवाई इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हो गई है. इस संबंध मे वनपाल ने बताया की इसकी कीमत करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details