जयपुर.राजधानी जयपुर में 8 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कंपनी के अकाउंटेंट ने बैंक कर्मचारी के साथ मिलकर करीब 8 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है. आरोपी अभिषेक खंडेलवाल और उसकी पत्नी नाजिया बानो को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित गौरव जैन ने आरोपी अभिषेक खंडेलवाल, उसकी पत्नी नाजिया बानो, श्रवण शर्मा और आदर्श कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारी गिर्राज शर्मा के खिलाफ 8 करोड रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की कंपनी नेचुरल इंडिया लिमिटेड के अकाउंट से 8 करोड़ रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करके फ्रॉड किया गया था. पीड़ित गौरव जैन नेचुरल इंडिया लिमिटेड के संचालक हैं.
पीड़ित गौरव जैन के मुताबिक चारों आरोपियों ने मिलकर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म चेंज करके खुद की ईमेल आईडी और नंबर डाल दिए. फिर अतिरिक्त चेक बुक बैंक से ले ली थी जिसके कारण किसी प्रकार की सूचना हमें नहीं पहुंच पा रही थी. आरोपियों ने नेचुरल इंडिया लिमिटेड से अपने खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर लिए थे. आरोपियों ने खुद की कंपनी एमके ट्रेडर्स और आरएलके ट्रेडर्स समेत स्वयं के खातों और रिश्तेदारों के खातों में कंपनी के खाते से करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर लिए. आरोपियों ने 6 महीने के अंतराल में यह सारी रकम ट्रांसफर कर ली थी. पीड़ित को जब खाता साफ होने के बाद पता चला तो शिप्रा पथ थाने में पहुंचकर 17 अप्रैल 2023 को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया.