कोडागु:कर्नाटक के कोडागु जिले में एक हाथी और एक हाथिनी की बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यहां के नेल्लीहुडीकेरी गांव में लगातार बारिश से 11 केवी की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे बिजली का तार टूटकर कॉफी एस्टेट में जा गिरा. इसी बीच के. प्रकाश मंदाना के स्वामित्व वाले कॉफी एस्टेट में 12 साल की हाथिनी बिजली के तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
कर्नाटक: बिजली के तार के संपर्क में आए दो हाथी, मौत - बिजली तार संपर्क आए दो हाथी मौत कर्नाटक
कर्नाटक में कॉफी एस्टेट में गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से एक हथिनी और एक हाथी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया.
बिजली तार संपर्क आए हाथी मौत कोडागु
इसके अलावा सुमंत चेंगप्पा के स्वामित्व वाले एक अन्य कॉफी एस्टेट में 14 साल के एक हाथी की भी बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मामला वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया है. हाथियों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर उन्हें वन विभाग के कर्मचारियों ने दफना दिया.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक में मादा हाथी की मौत, ट्रैंक्विलाइजर की अधिक मात्रा देने का आरोप