दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे दो चुनाव पर्यवेक्षक - चुनाव पर्यवेक्षक

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है. इस बीच चुनावी तैयारियों का जायजा लेने दो चुनाव पर्यवेक्षक पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं, जो पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के जिला मजिस्ट्रेट, एसपी और चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

चुनाव पर्यवेक्षक
चुनाव पर्यवेक्षक

By

Published : Mar 12, 2021, 3:06 PM IST

नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल में तैयारियों का मुआयना करने दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षक शुक्रवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिला पहुंचे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवके दुबे पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के जिला मजिस्ट्रेट, एसपी और चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने की घटना के बाद, हमें अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री जैसे कई वीवीआईपी चुनाव से पहले जिले में प्रचार के लिए आने वाले हैं और हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.'

पढ़ें- बंगाल विस चुनाव : शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के समय अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने के बाद बनर्जी घायल हो गई थीं.

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. यहां आठ चरणों में मतदान कराया जाएगा और मतगणना दो मई को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details