अण्डमान और निकोबार: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने जानकारी दी है कि रविवार को निकोबार द्वीप में 10 किमी की गहराई में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. बताया जा रहा है कि यह भूकंप शाम करीब 4:01 बजे आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट कर इस भूकंप की जानकारी दी है.
एनसीएस ने ट्वीट किया कि 'परिमाण का भूकंप: 5.3, 09-04-2023 को हुआ, 16:01:21 IST, अक्षांश: 9.01 और देशांतर: 94.03, गहराई: 10 किमी, स्थान: निकोबार द्वीप समूह, अधिक जानकारी के लिए भूकंप ऐप डाउनलोड करें.' जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ही घंटों पहले भी निकोबार द्वीप में 10 किमी की गहराई में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. वह भूकंप दोपहर करीब 2.59 बजे आया था.
24 मार्च को मणिपुर में भी आया था भूकंप
बता दें कि बीती 24 मार्च को मणिपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने यह जानकारी दी थी कि मणिपुर के मोइरांग और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
पढ़ें:उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.0 थी तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि भूकंप सतह से 51 किलोमीटर की गहराई में आया. अधिकारियों ने साफ किया था कि इस भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल जानकारी सामने नहीं आई थी. पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों, विशेष रूप से असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार आ रहे भूकंपों ने अधिकारियों को चिंतित कर दिया है और भूकंपों को सुरक्षात्मक बनाना पड़ रहा है.
(आईएएनएस/ANI)