चेन्नई : शहर स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल (Rajiv Gandhi Government Hospital) के डॉक्टर एस.वेत्रिसेलवन (35) और एन.मोहनराज (28) को रेप के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी महिला सहयोगियों के साथ कोविड-19 ड्यूटी के बीच उनके साथ रेप किया था. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत टी.नगर के अस्पताल में रहने के दौरान यह मामला सामने आया था.
वेत्रिसेलवन ने एक महिला डॉक्टर के साथ रेप किया. एक अन्य डॉक्टर मोहनराज ने भी अपने साथी महिला डॉक्टर का यौन शोषण किया. इसके बाद दोनों महिला डॉक्टरों ने राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के प्रमुख थरानी राजन से इसकी शिकायत की.
थेरानीराजन ने तुरंत टी.नगर के उपायुक्त हरिकरण प्रसाद के पास शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर तेयनमपेट ऑल वूमेन पुलिस ने जांच की और दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- SKM ने किसानों से की अपील, 26 नवंबर को आंदोलन की पहली वर्षगांठ पर दिखाएं ताकत
चिकित्सा निदेशालय ने दोनों डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फिलहाल विशाखा कमेटी मामले की जांच कर रही है. समिति ने गिरफ्तार डॉक्टरों के सेल फोन भी साइबर प्रयोगशाला में भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों ने अन्य महिला सहयोगियों के साथ किसी अन्य यौन उत्पीड़न में लिप्त तो नहीं हैं.