नई दिल्ली: नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की मौजूदगी में गुरूवार को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के दो ‘डाइविंग सपोर्ट वेसल' (diving support vessel) का जलावतरण किया जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि डीएसवी (DSV) अपनी तरह के पहले पोत हैं और इनका डिजाइन तथा निर्माण हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम ने नौसेना के लिए किया है. नौसेना ने कहा कि 22 सितंबर को इनका जलावतरण किया जाएगा.
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरम आर. हरि कुमार (Navy Chief Admiram R. Hari Kumar) इस जलावतरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा नौसेना ने कहा कि पोत का उद्घाटन एडमिरल की पत्नी कला हरि कुमार करेंगी, जो 'नेवी वेल्फेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन’ (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) (Navy Welfare and Wellness Association) की अध्यक्ष हैं. अपने द्वारा जारी एक बयान में नौसेना ने कहा कि डीएसवी (DSV) पोत 118.4 मीटर लंबे और 22.8 मीटर चौड़े हैं तथा उनका वजन 9,350 टन है.