दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में रेल हादसाः बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत, 7 लोग घायल - रेल हादसे में मौत

झारखंड के हजारीबाग में ट्रेन हादसा हुआ है. चरही थाना क्षेत्र में बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो की मौत हो गयी, वहीं सात लोग इसमें जख्मी हुए हैं. Train accident in Hazaribag.

Two died on Barkakana Koderma passenger train and tractor collided in Hazaribag
झारखंड के हजारीबाग में ट्रेन हादसा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:00 PM IST

झारखंड के हजारीबाग में ट्रेन हादसा

हजारीबागः जिला के चरही में बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, वहीं 7 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. रेलवे ट्रैक क्रॉस करने समय ये हादसा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मां और दो बेटियों की मौत, बंद रेलवे फाटक पार करते समय हादसा

बताया जाता है कि महिलाएं ट्रैक्टर पर सवार होकर घर रंगने के लिए मिट्टी लाने के लिए जा रही थीं. इसी दौरान ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पार करते बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी. इनमें से दो की मौत हो गयी, वहीं घायलों में दो का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है जबकि दो का इलाज निजी अस्पताल और एक को रांची रेफर किया गया है. वही एक अन्य घायल की स्थिति सामान्य है उसका उपचार घर में ही किया जा रहा है. मृतकों में रमेश गंझु, झुनिया देवी शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत की ये घटना चरही स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर सरवाहा में हुई है. सभी घायल चरही के सरबाहा गांव के रहने वाले हैं. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं. ग्रामीण नीलकंठ महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह घटना हुई है वहां ग्रामीण पिछले कई वर्षों से रेलवे फाटक की मांग कर रहे हैं लेकिन रेलवे पर प्रशासन ने आज तक संज्ञान नहीं लिया, इस कारण वहां ये हादसा हुआ है. सरकार मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपया मुआवजा दे. उनका यह भी कहना है कि जिनकी मौत हुई है वह बेहद गरीब घर के हैं और सभी के पास लाल कार्ड है ऐसे में स्थिति समझी जा सकती है.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिन दो महिलाओं का इलाज चल रहा है उनमें सावित्री देवी और लालो देवी शामिल हैं. सावित्री देवी के पति जलेश्वर महतो ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव की महिलाएं दूधी मिट्टी लाने के लिए गई थीं. इस मिट्टी का उपयोग घर रंगने में किया जाता है. उनके साथ कई अन्य महिलाएं भी ट्रैक्टर पर सवार थीं. इस दौरान रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय यह घटना घटी है. इस दुर्घटना के बाद गांव में मातम है. वहीं आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Last Updated : Oct 31, 2023, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details