दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Boat capsized : केरल में पलटी नाव, दो लोगों की मौत, एक लापता

'अरनमुला उथरित्तथी वल्लमकली' (नावों की रेस) में भाग लेने के लिए जा रही एक नाव केरल के अलाप्पुझा इलाके के पास अचनकोविल नदी में पलट गई. इस नाव को 'पल्लियोदम' (सांप नाव) (Palliodam) कहते हैं. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी लापता है. पुलिस का कहना है कि नाव में करीब 60 लोग सवार थे. लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है. boat capsized in kerala.

केरल में नाव पलटी
केरल में नाव पलटी

By

Published : Sep 11, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 12:39 PM IST

अलाप्पुझा (केरल): अलाप्पुझा इलाके के पास अचनकोविल नदी में शनिवार को एक 'पल्लियोदम' (सांप नाव) (Palliyodam) के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया. पुलिस ने जानकारी दी है कि इन दोनों मृतकों की पहचान 17 वर्षीय आदित्य और 39 वर्षीय विनेश के तौर पर हुई है. पुलिस का कहना है कि लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है. पल्लियोडम रविवार को पठानमथिट्टा जिले में अरनमुला श्री पार्थसारथी मंदिर (Aranmula Sri Parthasarathy Temple) के पास पम्पा नदी पर होने वाली 'अरनमुला उथरित्तथी वल्लमकली' (नावों की दौड़) (Aranmula Uthrittathi Vallamkali) में भाग लेने के लिए जा रही थी. boat capsized in kerala.

केरल में नाव पलटी

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाव में करीब 60 लोग सवार थे. पुलिस अधिकारी ने बताया सर्पदंश डूब गया और अधिकांश नाविक तैरकर सुरक्षित निकल गए. हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीन लोग लापता हो गए और दो शव बरामद कर लिए गए. अधिकारी ने कहा कि आम तौर पर लगभग 50 नाविक जहाज पर होतो हैं. चूंकि नाव प्रतियोगिता के लिए जा रही थी और प्रदक्षिणम (देवता के सामने पारंपरिक परिक्रमा) ले रही थी, कुछ और लोग भी सवार हो गए थे.

पढ़ें:कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 19 दिन का केरल का सफर शुरू

गौरतलब है कि बीती 5 सितंबर को भी ग्रामीण तिरुवनंतपुरम में एंचुथेंगु बंदरगाह के पास एक मछली पकड़ने वाली नाव के पलट जाने से दो मछुआरों की मौत हो गई थी, वहीं 16 लोगों को बचा लिया गया था. हादसे के वक्त नाव पर करीब 23 मछुआरे सवार थे. हालांकि हादसे के बाद कुछ मछुआरे तैरकर किनारे सुरक्षित पहुंच गए. वहीं दूसरी नाव से पहुंचे स्थानीय लोगों ने कुछ मछुआरों को बचा लिया. बाद में उन्हें इलाज के लिए चिरयांकीझु अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 11, 2022, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details