अलाप्पुझा (केरल): अलाप्पुझा इलाके के पास अचनकोविल नदी में शनिवार को एक 'पल्लियोदम' (सांप नाव) (Palliyodam) के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया. पुलिस ने जानकारी दी है कि इन दोनों मृतकों की पहचान 17 वर्षीय आदित्य और 39 वर्षीय विनेश के तौर पर हुई है. पुलिस का कहना है कि लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है. पल्लियोडम रविवार को पठानमथिट्टा जिले में अरनमुला श्री पार्थसारथी मंदिर (Aranmula Sri Parthasarathy Temple) के पास पम्पा नदी पर होने वाली 'अरनमुला उथरित्तथी वल्लमकली' (नावों की दौड़) (Aranmula Uthrittathi Vallamkali) में भाग लेने के लिए जा रही थी. boat capsized in kerala.
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाव में करीब 60 लोग सवार थे. पुलिस अधिकारी ने बताया सर्पदंश डूब गया और अधिकांश नाविक तैरकर सुरक्षित निकल गए. हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीन लोग लापता हो गए और दो शव बरामद कर लिए गए. अधिकारी ने कहा कि आम तौर पर लगभग 50 नाविक जहाज पर होतो हैं. चूंकि नाव प्रतियोगिता के लिए जा रही थी और प्रदक्षिणम (देवता के सामने पारंपरिक परिक्रमा) ले रही थी, कुछ और लोग भी सवार हो गए थे.