एक पक्ष ने दूसरे पर किया हथियारों से हमला अलवर.राजस्थान के अलवरजिले के नौगावां थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया. घटना में एक पक्ष के दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गांव के सरपंच पर भी आरोप : एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि नौगावां के मंगतू का परिवार सोमवार सुबह खेत में काम कर रहा था. आरोप है कि इस दौरान नेमी, मोहन गज्जू, हलवाई सहित 40 से 50 लोगों ने लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया. हमले में मंगतूराम (45) और बृजेश उर्फ वीरजी (40) की मौत हो गई. जबकि महिलाएं सहित 18 लोग घायल हो गए. आरोप है कि दूसरे पक्ष के साथ गांव के सरपंच राजू और गिर्राज मास्टर सहित अन्य लोग भी थे. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पढ़ें. Firing in Dholpur : जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर किए 24 राउंड फायर, लोगों में दहशत
गांव में पुलिस बल तैनात :घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर कुछ को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. इसको देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लगातार आसपास गांव में दबिश दी जा रही है.
पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद :मृतकों के परिजनों ने बताया कि गांव में पुश्तैनी जमीन पर मंदिर बना हुआ था. कोरोना काल में आरोपी पक्ष ने उस मंदिर को तोड़ दिया. इसके बाद से लगातार दोनों पक्षों में उस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगतू और बृजेश के परिजनों ने मामले का निपटारा कर लिया था. इसके बाद भी आरोपी पक्ष ने सोमवार को हथियारबंद लोगों के साथ हमला कर दिया. गंभीर चोट आने के कारण दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई.