कोलकाता : कोलकाता में भारी बारिश के बीच एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा (part of an old building) गिरने से आज एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. घटना उत्तरी कोलकाता के अहिरीटोला इलाके (Ahiritola area of north Kolkata) की है, जहां आज सुबह एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिर गया.
हादसे के बाद कई लोग मलबे फंस गए. हालांकि अधिकांश को स्थानीय लोगों और तुरंत मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन विभाग (disaster management department) की टीम के सदस्यों ने बचा लिया.
फिलहाल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) के जवानों को भी बचाव कार्य में लगाया गया है.
जोरबागन पुलिस थाने (Jorabagan police station) के अधिकारियों ने बताया कि घोयलों को इलाज के लिए आरजी कार मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन साल के बच्चे और उसकी दादी की मौत हो गई. मलबे से बचाए (rescued from the debris) गए चार अन्य लोगों का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि कल शाम से ही महानगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है क्योंकि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना एक गहरा दबाव कल शाम सुंदरबन से टकराकर दक्षिण 24 परगना ( South 24 Parganas) और कोलकाता की ओर बढ़ रहा है.