मयिलादुथुराई :तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में शनिवार को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों में मयिलादुथुराई के सेंथनकुडी निवासी प्रभु (33) जो प्रिटिंग प्रेस का काम करता था और सेलवम (36) का नाम शामिल है.
मृतक प्रभु ने शनिवार शाम पांच अन्य लोगों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया था. प्रभु ने शराब पीने के बाद साथियों से कहा कि उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद वे उसे मयिलादुथुराई के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी कोरोना की भी जांच हुई. उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, कोविड वार्ड में ले जाने के दौरान प्रभु की दम घुटने से मौत हो गई.