दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहरीली शराब पीने से दो की मौत, दो की हालत गंभीर - तमिलनाडु के मयिलादुथुराई

मृतक प्रभु ने शनिवार शाम पांच अन्य लोगों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया था. प्रभु ने शराब पीने के बाद साथियों से कहा कि उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद वे उसे मयिलादुथुराई के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी कोरोना की भी जांच हुई.

जहरीली शराब
जहरीली शराब

By

Published : May 30, 2021, 3:10 PM IST

मयिलादुथुराई :तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में शनिवार को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों में मयिलादुथुराई के सेंथनकुडी निवासी प्रभु (33) जो प्रिटिंग प्रेस का काम करता था और सेलवम (36) का नाम शामिल है.

मृतक प्रभु ने शनिवार शाम पांच अन्य लोगों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया था. प्रभु ने शराब पीने के बाद साथियों से कहा कि उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद वे उसे मयिलादुथुराई के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी कोरोना की भी जांच हुई. उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, कोविड वार्ड में ले जाने के दौरान प्रभु की दम घुटने से मौत हो गई.

ये भी पढे़ं :Greater Noida: लूट की बाइक से चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

वहीं, उसका अन्य साथी सेलवम (36) की भी नकली शराब पीने से मौत हो गई. अन्य दो वीरासमी (52) और सरथ कुमार (28) ने आंखों में शिकायत बताई है. दोनों अस्पताल में हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, अन्य दो में नकली शराब पीने के बाद कोई शिकायत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details