जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले में जहरीला तरल पदार्थ मिली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी, लेकिन कहा कि यह जहरीली शराब की वजह से हुई घटना नहीं है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकुमार पांडियन ने बताया कि शहर के गांधी चौक क्षेत्र में सोमवार रात साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच दो ऑटोरिक्शा चालकों- रफीक धोधरी (45) और भरत पिधड़िया (40) की 'संदिग्ध तरल पदार्थ' पीने के तुरंत बाद मौत हो गई.
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर 'नशे' का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा, 'शराबबंदी वाले गुजरात में कल फिर जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर जहरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं - रोजगार की जगह जहर दे रही है सरकार.' गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, 'ये है भाजपा का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है.'