दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे पहुंचे नृपेन्द्र मिश्र

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज और कल होने वाली श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र बुधवार देर शाम रामनगरी पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने राम लला और हनुमानजी का दर्शन और पूजन किया. आज से होने वाली श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में राम मंदिर की नींव की डिजाइन पर आगे की चर्चा की जाएगी. मंदिर की नींव खुदाई का कार्य करीब 40 फुट तक हो चुका है. अब नींव भराई को लेकर निर्णय किया जाना है.

nripendra mishra arrives in ayodhya
श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र पहुंचे अयोध्या

By

Published : Feb 25, 2021, 7:30 AM IST

अयोध्या : श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र चार दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. वह यहां आज से शुरु होने वाली श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होंगे. बैठक जिले के सर्किट हाउस में होगी. इस बैठक में राममंदिर की नींव भरने के कार्य पर अंतिम निर्णय लिया जाना है.

श्रीरामजन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया

बुधवार देर शाम निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन और परिक्रमा की. इसके बाद वह श्री रामलला के दर्शन करने पहुंचे. रामलला के दर्शन करने के बाद नृपेन्द्र मिश्र ने श्रीरामजन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया.

नींव भराई के कार्य पर किया जाना है निर्णय

25 और 26 फरवरी को प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में राम मंदिर की नींव की डिजाइन पर आगे की चर्चा की जाएगी. मंदिर की नींव खुदाई का कार्य करीब 40 फुट तक हो चुका है. अब नींव भराई को लेकर निर्णय किया जाना है.

पढ़ें:राजनाथ सिंह को मिले किसानों से बात की आजादी तो हो जाएगा फैसला : नरेश टिकैत

जिले के आला अफसरों की भी रहेगी मौजूदगी

इसदो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण कंपनी टाटा कंसल्टेंट, लार्सन एंड टुब्रो और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी भी शामिल होंगे. इस दौरान जिले के आला अफसरों की भी मौजूदगी रहेगी. इस दौरान रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर के नींव की खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है. बैठक में उसे भरने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details