दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार पुलिस ने दो साइबर हैकर्स को राजस्थान से किया गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन मिला - Bihar Police Arrested Hackers

Bihar Police Arrested Hackers: बिहार पुलिस ने दो साइबर हैकर्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जिसका कनेक्शन पाकिस्तान से मिला है. बिहार के एक न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज को हैक कर उसे बेचने के फिराक में था. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पुलिस ने दो साइबर हैकर्स को राजस्थान से किया गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने दो साइबर हैकर्स को राजस्थान से किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 9:58 PM IST

नालंदा साइबर डीएसपी ज्योति प्रकाश

नालंदाःबिहार के नालंदा में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने दो साइबर हैकर्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जो नालंदा के एक न्यूज पोर्ट के फेसबुक पेज को हैक कर बेचने के फिराक में था. समय रहते राजस्थान पुलिस की मदद से दोनों हैकर्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. छानबीन में दोनों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.

7 जनवरी को हैक हुआ पेजः इस कार्रवाई की जानकारी नालंदा साइबर डीएसपी ज्योति प्रकाश ने दी. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को न्यूज पोर्टल के ऑनर ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनका फेसबुक पेज को कोई और कंट्रोल कर रहा है. हैकर्स एक फिशिंग मालवेयर का प्रयोग कर फेसबुक पेज को हैक कर लिया था. जिसके बाद कांड का अनुसंधान शुरू किया गया.

चित्तौड़गढ़ गिरफ्तारः उक्त पेज का प्रयोग करने वाले की पहचान व स्थान ज्ञात किया गया. गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू से गिरफ्तार किया गया. नालंदा पुलिस के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन निकला. पाकिस्तान के हैकर्स गिरोह के द्वारा मॉनेटायज्ड या हाई व्यूअरशिप वाले फेसबुक पेजेज को हैक कर गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा विभिन्न फेसबुक ग्रूप व व्हाट्सएप के माध्यम से बेचा जाता है.

20 से अधिक पेज का लिंक बरामदः इसके एवज में Crypto USDT के माध्यम से पैसे हैकर्स तक भेजे जाते थे. अब तक इस गिरोह के द्वारा 50 से अधिक फेसबुक पेज को हैक कर बेचा या प्रयोग किया गया है. अनुसंधान में अबतक 20 से अधिक मॉनेटायज्ड या हाई व्यूअरशिप वाले फेसबुक पेज का लिंक प्राप्त हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

फोन में पाकिस्तान के लोगों से चैट मिलेः गिरफ्तार हैकर्स की पहचान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला अंतर्गत बेंगू थाना श्रीनगर गांव निवासी उदय लाल धाकड़ का पुत्र रोहित धाकड़ और रतन लाल धाकड़ का पुत्र ओम प्रकाश धाकड़ के रूप में हुई है, जिसके पास से 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फोन में पाकिस्तान के कुछ लोगों से चैट मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

"न्यूज पोर्टल के संचालक की ओर से शिकायत मिली थी कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. इसको लेकर केस दर्ज कर छानबीन की गई. फेसबुक के होमपेज में फोटो के आधार पर पता चला कि राजस्थान से यह पेज संचालित हो रहा है. इसके आधार पर राजस्थान पुलिस की मदद से दो हैकर्स को गिरफ्तार किया गाय है. पूछताछ में पता चला कि दोनों फेसबुक पेज हैक कर पाकिस्तान में बेच देते थे."-ज्योति प्रकाश, Cyber DSP, नालंदा

यह भी पढ़ेंः

पाकिस्तान में बैठे अपराधी झारखंड में कर रहे साइबर क्राइम कंट्रोल, हजारीबाग पुलिस की कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

Pakistan Terror Funding: अब ईओयू की होगी एंट्री! अगर आप भाड़े पर दे रहे हैं बैंक अकाउंट तो हो जाएं ALERT

ज्वाइंट साइबर कॉर्डिनेशन कांफ्रेंस में बना साइबर क्राइम के खिलाफ संयुक्त एजेंडा, 6 राज्यों की पुलिस साथ करेगी काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details