नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण के अपने आदर्श वाक्य को आगे बढ़ाते हुए, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपनी दो महिला अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के पद पर पदोन्नत किया है. गौरतलब है कि सीमा धुंडिया और एनी अब्राहम को 1987 में सीआरपीएफ की महिला बटालियन में शामिल किया गया था. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'यह पहली बार है कि सीआरपीएफ की दो महिला अधिकारियों को 1987 में बल में शामिल होने के बाद महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है.'
उनके प्रमोशन के बाद सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर की कमान सीमा धुंधिया संभालेंगी. सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी एक महिला अधिकारी मिल रही है, क्योंकि 1992 में इसके प्रमुख के रूप में इसकी स्थापना हुई थी. एनी अब्राहम को हाल ही में आईजी के रूप में पदोन्नत किया गया है और उन्हें आरएएफ के प्रमुख के रूप में तैनात किया गया है. गौरतलब है कि सीआरपीएफ की महिला बटालियन 1986 में अस्तित्व में आई थी.