पोरबंदर :गुजरात में पोरबंदर के पास शनिवार को सीआरपीएफ के जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चला दीं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो जवान घायल हो गए. ये जवान मणिपुर की एक सीआरपीएफ बटालियन के हैं.
पोरबंदर के कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी एएम शर्मा ने कहा कि उन्हें अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा यहां भेजा गया था. पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा. वे पोरबंदर से करीब 25 किलोमीटर दूर तुकड़ा गोसा गांव में एक चक्रवात केंद्र के अंदर ठहरे हुए थे.