Chhattisgarh IED Blast: बीजापुर में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल - आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान हुए शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है. इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को बीजापुर से रेफर करने के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया.
बीजापुर में आईईडी विस्फोट
By
Published : Jun 5, 2023, 12:23 PM IST
|
Updated : Jun 5, 2023, 5:09 PM IST
बीजापुर:जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में सोमवार को सीआरपीएफ 85 बटालियन के दो जवान घायल हुए हैं. प्राथमिक इलाज के बाद जवानों को रायपुर रेफर कर दिया गया. गंगालूर थाना क्षेत्र में पूसनार और गंगालूर के बीच आईईडी ब्लास्ट हुआ है. दोनों घायल जवानों का इलाज रायपुर में चल रहा है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी जानकारी दी है.
इलाके की घेराबंदी के दौरान हुआ ब्लास्ट:घटना सुबह 10.30 बजे गंगालूर पुलिस थाने की सीमा के तहत टेकामेटा पहाड़ी के पास हुई. सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन की एक टीम पुसनर कैंप से सर्चिंग अभियान पर निकली थी. बीजापुर पुलिस के मुताबिक जब टीम इलाके की घेराबंदी कर रही थी, उसी दौरान प्रेशर आईईडी फट गया. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान रिफत कुमार साहू और विशाल कुमार साहू घायल हो गए.
बस्तर में नक्सलियों की लगातार नापाक साजिश:बीजापुर में नक्सली लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले 24 मई को आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने 50 किलो विस्फोटक के साथ दो आईईडी लगाए थे लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया था. सुकमा में 6 मई को जवानों ने दो आईईडी बरामद किए थे, जिसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया था. 28 अप्रैल को बीजापुर में ही नक्सली साजिश फेल हो गई थी. सुरक्षाबलों ने तीन किलो का आईईडी बरामद किया था. 21 अप्रैल को नारायणपुर में भी नक्सलियों ने 5 किलो का प्रेशर कुकर आईईडी प्लांट किया था, जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया था.
दंतेवाड़ा में 26 अप्रैल को आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान हुए शहीद:दंतेवाड़ा के अरनपुर में 26 अप्रैल 2023 को बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवान से भरी गाड़ी को उड़ा दिया. आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान शहीद हो गए. अरनपुर समेली कैंप के बीच नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना नें एक ड्राइवर की भी मौत हुई. अरपुर समेली कैंप के बीच सड़क निर्माण के दौरान ही नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था.धमाका इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. ब्लास्ट के बाद 70 से 80 मीटर तक गाड़ी के पार्ट्स बिखर गए. जवानों का भी लगभग यही हाल हुआ. सड़क पर 10 फीट का गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया. नक्सलियों ने इस ब्लास्ट के लिए तकरीबन 50 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया था.