दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Heat Wave in jharkhand: हीट स्ट्रोक की चपेट में दो सीआरपीएफ जवान, इलाज के क्रम में मौत

सरायकेला में हीट वेव आम लोगों के साथ-साथ जवानों पर भी कहर बनकर टूट रहा है. मुसाबनी ट्रेनिंग अकादमी के सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग के दौरान लू लगने से दो जवानों की मौत हो गयी. ये दोनों जवान सीआरपीएफ के अलग-अलग बटालियन के थे.

two-crpf-jawans-died-due-to-heat-stroke-in-seraikela
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 15, 2023, 10:28 PM IST

जानकारी देते एसडीपीओ हरविंदर सिंह

सरायकेलाः झारखंड में गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. वहीं कई इलाकों में इस वजह से गर्म हवा के थपेड़े और लू से आम जीवन अस्तव्यस्त है. सरायकेला में इसी भीषण गर्मी से दो सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand News: पलामू पुलिस लाइन में दो जवानों की मौत, बिहार के रहने वाले थे दोनों

सरायकेला में हीट स्ट्रोक यानी लू की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गयी. यहां मारे गये जवानों में सीआरपीएफ 7वीं बटालियन से गिरिडीह के हवलदार शंभू राम गोल्डी (उम्र 47 वर्ष) और सीआरपीएफ 133 बटालियन से रांची के हवलदार प्रेम कुमार सिंह (उम्र 44 वर्ष) का नाम शामिल है. गुरुवार को इलाज के दौरान के इन दोनों जवानों ने आदित्यपुर के मेडिट्रिना अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सरायकेला में सीआरपीएफ जवान की मौत को लेकर बताया जाता है कि ये दोनों जवान मुसाबनी ट्रेनिंग अकादमी स्थित सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे थे. अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही ये दोनों जवान हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गये. इसके बाद आनन-फानन में उनके साथियों और कैंप में स्थित अधिकारियों की मदद दोनों जवानों को इलाज के लिए मेडिट्रिना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गुरुवार को दोनों जवानों की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं हीट स्ट्रोक से सीआरपीएफ के दोनों जवानों की मौत से जिला पुलिस की चिंता भी बढ़ गई है. इसको लेकर सरायकेला के एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने सीआरपीएफ के दो जवानों की असमय मौत पर शोक जताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह घटना चिंतनीय है. यहां बता दें कि इस संबंध में आदित्यपुर थाना में कांड भी दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details