भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ की खबर सामने आई है. भरतपुर आईजी रूपिंदर सिंह और एसपी मृदुल कच्छावा मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने की पुष्टि की है. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आईजी ने कहा कि बीते 28 अगस्त को भरतपुर में स्थित सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग के आरोपी हैं. पुलिस इन्हें पकड़ने गई थी परंतु इन लोगों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों के पैर मेें गोली लगी है. ये दोनों बदमाश 28 अगस्त को कोतवाली बाजार के सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग करने मामले में लिप्त थे.
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 28 अगस्त को सर्राफा व्यापारी पर हुई फायरिंग के मामले में अटलबंध पुलिस टीम और डीएसटी बीती रात 12 बजे चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव बिलौठी और जाटौली रथभान के जंगलों में बदमाशों का पीछा कर रही थी. उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार बदमाशों की तरफ से 6 राउंड फायर किए और पुलिस की ओर से 8 राउंड फायर किए गए. फायरिंग के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी दो बदमाश राजू और उपेंद्र के पैर में गोली लगी है.
पढ़ें Firing in Bharatpur : तीन बदमाशों ने सरेआम ज्वेलर के पैर में मारी गोली, भीड़ ने एक बदमाश को दबोचा