दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के सांबा में PSA के तहत दो लोगों को हिरासत में लिया गया

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में दो अपराधियों को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है (Two criminals detained under PSA). पुलिस के मुताबिक इनकी गतिविधियां सार्वजनिक शांति तथा कानून-व्यवस्था के लिए खतरा हैं.

Two criminals detained
दो लोगों को हिरासत में लिया गया

By

Published : Oct 6, 2022, 9:29 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत दो कथित अपराधियों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक विजयपुर के विकास सलाथिया उर्फ विक्की और रामगढ़ के अक्षय शर्मा आदतन अपराधी हैं और उनकी गतिविधियां सार्वजनिक शांति तथा कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा हैं.

पुलिस के मुताबिक, वे कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिसके लिए पिछले एक दशक में सांबा के विभिन्न पुलिस थानों में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे.

उन्होंने कहा, 'आपराधिक गतिविधियों में उनकी बार-बार संलिप्तता को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सांबा) द्वारा दस्तावेज तैयार किए गए और जिलाधिकारी को भेजे गए, जिन्होंने औपचारिक रूप से पीएसए के तहत उन्हें हिरासत में लेने का आदेश जारी किया.'

पुलिस के मुताबिक हिरासत वारंट रामगढ़ और विजयपुर पुलिस थानों की विशेष टीमों द्वारा निष्पादित किए गए थे. सलाथिया कठुआ जिला जेल में और शर्मा जम्मू जिला जेल में बंद है.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर: भड़काऊ सामग्री अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक को भेजा जेल

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details