दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Two Sisters Became Monk: मायानगरी मुंबई की दो बहनें बनी जैन साध्वी, धार्मिक विधि विधान से ली दीक्षा

जैन तीर्थस्थल मधुबन में सोमवार को उत्साह का माहौल रहा. यहां सांसारिक मोह माया को छोड़कर दो चेचेरी बहनों में साध्वी की दीक्षा ली. दोनों बहनें मायनगरी मुम्बई की रहनेवाली है.

two sisters of Mumbai became monk
दीक्षा कार्यक्रम में लड़कियां

By

Published : May 29, 2023, 5:17 PM IST

Updated : May 29, 2023, 7:35 PM IST

गिरिडीह: मायनगरी मुम्बई की दो चचेरी बहनों ने सांसरिक सुख सुविधा और पारिवारिक मोह माया को छोड़कर साध्वी की दीक्षा ली है. तीन जैनाचार्य समेत मधुबन में साधनारत जैन साधु संतों के सानिध्य में दोनों ने साध्वी की दीक्षा ली. दीक्षा लेने वाली बहनों में मुम्बई निवासी 19 साल की दर्शी कुमारी (पिता- मनीष कुमार) और 15 साल की देशना कुमारी (पिता- अमित कुमार) शामिल है.

ये भी पढ़ें-Devanshi Shanghvi Takes Initiation As Jain Monk : गुजरात के हीरा व्यापारी की नौ साल की बेटी ने दीक्षा ली

साधु संतों के सानिध्य में दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन: दीक्षा का कार्यक्रम मधुबन के तलेटी तीर्थ में संपन्न हुआ. यहां जैनाचार्य के सानिध्य में धार्मिक विधियां पूरी की गई. दीक्षा महोत्सव में दीक्षार्थी परिवार और भारी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भावना में लिप्त रहे. इससे पूर्व रविवार को दीक्षा महोत्सव को लेकर भव्य बरगोड़ा भी निकाला गया था. सम्मेद शिखर जी स्थित तलेटी तीर्थ में आचार्य मुक्तिप्रभ शुरीश्वर जी महाराज व साधनारत साधु संतों के सानिध्य में भव्य दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया था.

दीक्षा कार्यक्रम में शामिल लोग



तीन वर्षों से आराधना में लिप्त थी दोनों बहनें:यहां बताया गया कि दोनों दीक्षार्थी बीते तीन वर्षों से साधु संतों के सानिध्य में रहकर आराधना व धर्म साधना में लिप्त थी. साधु संतों की प्रेरणा व मुमुक्षुओं की सहमति से दोनों बहनों ने सोमवार को दीक्षा ली.

दीक्षा लेती लड़की



उत्साह का दिखा माहौल: इस दीक्षा कार्यक्रम के दौरान काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. तलेटी तीर्थ के साथ साथ पूरे मधुबन के लोगों के बीच उत्साह का माहौल दिखा. तलेटी तीर्थ का इलाका धार्मिक मंत्रोचारण से गुंजायमान हो गया. यहां श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसका भी ख्याल आयोजकों द्वारा रखा गया था.

Last Updated : May 29, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details