मुंबई : महाराष्ट्र के परभणी जिला में एक पुलिस उपाधीक्षक और उनके सहकर्मियों को एक व्यक्ति से कथित रूप से दो करोड़ रुपये रिश्वत मांगने और रकम का कुछ हिस्सा लेते हुए गिरफ्तार किया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एसीबी ने बताया कि आरोपी पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र पाल (55) परभनी के सेलु में उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के तौर पर सेवा दे रहे थे. उन्होंने एक मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी. पाल के सहकर्मियों को शुक्रवार को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम की पहली किस्त के तौर पर 10 लाख रुपये लेते पकड़ा गया.
एक अधिकारी ने बताया, पाल ने उस शख्स से दो करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके दोस्त की इस साल मई में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शिकायतकर्ता और उसके दोस्त की पत्नी के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का एक ऑडियो क्लिप बाद में सामने आया था.