दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : ACB के हत्थे चढ़े रिश्वत मांगने वाले दो पुलिसकर्मी - bribery case

दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महाराष्ट्र के परभणी से दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

bribe
bribe

By

Published : Jul 24, 2021, 2:15 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के परभणी जिला में एक पुलिस उपाधीक्षक और उनके सहकर्मियों को एक व्यक्ति से कथित रूप से दो करोड़ रुपये रिश्वत मांगने और रकम का कुछ हिस्सा लेते हुए गिरफ्तार किया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एसीबी ने बताया कि आरोपी पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र पाल (55) परभनी के सेलु में उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के तौर पर सेवा दे रहे थे. उन्होंने एक मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी. पाल के सहकर्मियों को शुक्रवार को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम की पहली किस्त के तौर पर 10 लाख रुपये लेते पकड़ा गया.

एक अधिकारी ने बताया, पाल ने उस शख्स से दो करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके दोस्त की इस साल मई में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शिकायतकर्ता और उसके दोस्त की पत्नी के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का एक ऑडियो क्लिप बाद में सामने आया था.

पढ़ें :-महाराष्ट्र : कैदी की पत्नी से रिश्वत लेने के आरोप में जेलर गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इसके बाद पाल ने उस व्यक्ति को कई बार फोन किया और उसे धमकी दी कि उसने ऑडियो क्लिप सुना है. उसने उस व्यक्ति के साथ गाली-गलौज भी की और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के एवज में उससे दो करोड़ रुपये की मांग की.

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने इतनी राशि का भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त की. लेकिन बातचीत के बाद वह डेढ़ करोड़ रुपये देने को तैयार हो गया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया और पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एसीबी ने सेलू में एसडीपीओ कार्यालय में जाल बिछाया, जहां उसके 37 वर्षीय सहकर्मी को पहली किस्त के रूप में 10 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया.

(पीटीआई-पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details