दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोताें के बीच टक्कर, पढ़ें पूरी खबर - दो वाणिज्यिक पोतों के बीच टक्कर

कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोतों के बीच शुक्रवार रात टक्कर होने की खबर है. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव होने की कोई सूचना नहीं है.

file photo
कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोत टकराए

By

Published : Nov 27, 2021, 4:44 PM IST

अहमदाबाद :कच्छ की खाड़ी में शुक्रवार रात दो वाणिज्यिक पोतों के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव होने की कोई सूचना नहीं मिली है. गुजरात में एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

राज्य के रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि दो वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात टक्कर हो गई.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है.

गुजरात रक्षा जन संपर्क अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात को कच्छ की खाड़ी में टक्कर हो गई.

इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव की कोई जानकारी नहीं मिली है.

प्रदूषण नियंत्रण समेत भारतीय तटरक्षक पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है.

पढ़ें :विशाखापत्तनम पहुंचा भारतीय तटरक्षक जहाज 'विग्रह'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details