दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बिहार के थे रहने वाले

राजस्थान के कोटा में मेडिकल की कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्रों ने सुसाइड (Two coaching students hanged in Kota) कर लिया है. सूचना पर पुलिस के आला अधिकाकरी पहुंचे. आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Two coaching students committed suicide
Two coaching students committed suicide

By

Published : Dec 12, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 8:19 PM IST

कोटा में दो छात्रों ने की खुदकुशी

कोटा. जिले में मेडिकल की तैयारी कर रहे दो कोचिंग छात्रों के सुसाइड करने (Two coaching students committed suicide) का मामला सामने आया है. दोनों कोचिंग छात्र बिहार के रहने वाले थे और राधा कृष्ण मंदिर के नजदीक तलवंडी इलाके में एक पीजी में रहते थे. इन दोनों छात्रों के रूम भी नजदीक ही थे. एक छात्र एक नंबर रूम में रहता था, जबकि दूसरा दो नंबर रूम में रहता था. दोनों ने सुसाइड क्यों किया, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. एफएसएल टीम को भी पड़ताल के लिए मौके पर बुलाया गया है. सुसाइड करने वाले छात्रों में बिहार के सुपौल जिले के बंभगवा निवासी अंकुश आनंद और दूसरा छात्र बिहार के गया जिले के नियाजीपुर निवासी उज्ज्वल कुमार (Two coaching students hanged in Kota) है. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है. इस संबंध में परिजनों को भी सूचना दी गई है. आला अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

पढ़ें.MBBS Student Suicide: भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी

इन दोनों आत्महत्याओं को मिलाकर कोटा शहर में छात्रों के सुसाइड के तीन मामले 1 दिन में सामने आए हैं. इसके पहले पुनाली थाने के लैंडमार्क एरिया में रहने वाले शिवपुरी के प्रणव ने भी खुदकुशी कर ली.

दोस्तों की सूचना पर पुलिस पहुंची
अंकुश आनंद और उज्ज्वल कुमार को उसके पीजी में ही रहने वाले छात्रों ने रविवार को भी देखा था, लेकिन आज सुबह से वह नजर नहीं आ रहे थे. साथ ही अंकुश आनंद अपने परिजनों का फोन नहीं उठा रहा था. ऐसे में उसके अन्य छात्रों को उसके परिजनों ने फोन किया जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला. इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो देखा कि उसने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. करीब 2:30 बजे के आसपास शव को नीचे उतार रहे थे इसी दौरान एक अन्य कोचिंग छात्र उज्ज्वल की बहन खुशबू भी वहां पर पहुंची और उसने कहा कि उज्ज्वल भी फोन नहीं उठा रहा है. ऐसे में जब उसके कमरे का भी दरवाजा तोड़ कर देखा तो उसमे भी अपनी जीवन लीला समाप्त हो गई थी.

पीजी के मालिक को नहीं गतिविधियों की ज्यादा जानकारी
इस पीजी के मालिक कपिल सतीजा का कहना है कि दोनों छात्र मई-जून में ही उनके हॉस्टल में आकर रुके थे. उज्ज्वल राज की बहन खुशबू को उसके परिजन दूसरे गर्ल्स हॉस्टल में छोड़ कर गए थे. दोनों कभी-कभी ही मिल पाते हैं, जबकि अंकुश आनंद की बहन अपने परिवार के साथ पुणे में रहती है. वह कुछ महीने पहले यहां आकर उससे मिल कर गई थी. दोनों की गतिविधियों के बारे में पीजी मालिक संचालक कपिल सतीजा को ज्यादा जानकारी नहीं है.

दोनों का एक साथ सुसाइड बना मिस्ट्री
दोनों कोचिंग छात्र एक के बाद आसपास के ही कमरे में रहते थे. ऐसे में दोनों का एक साथ में सुसाइड करना एक मिस्ट्री बना हुआ है. क्या दोनों ने तय कर के ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है. या फिर यह एक महज एक संयोग है. पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह का कहना है कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस संबंध में कोचिंग संस्थान हॉस्टल संचालक सहित अन्य सभी लोगों से बयान लिए जाएंगे और घटना की तस्दीक की जाएगी.

Last Updated : Dec 12, 2022, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details