दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोटा में बेपटरी हुई जोधपुर-भोपाल ट्रेन, टला बड़ा रेल हादसा - पटरी से उतरी ट्रेन

कोटा स्टेशन पर जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन इस ट्रेन के साथ ही अन्य दूसरी ट्रेनें भी कई घंटों तक लेट हो गई.

Jodhpur Bhopal train derailed
बेपटरी हुई जोधपुर भोपाल ट्रेन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 9:10 AM IST

बेपटरी हुई जोधपुर भोपाल ट्रेन

कोटा. राजस्थान के कोटा जंक्शन पर शुक्रवार देर रात जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके चलते यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रेन में सवार यात्रियों को अचानक से तेज आवाज के बाद दुर्घटना होने की सूचना मिली, तो वो ट्रेन से उतरने लग गए. हादसे के वक्त ट्रेन आधी ही प्लेटफार्म पर पहुंची थी. हादसे के बाद रेलवे का इमरजेंसी हूटर भी बजाया गया, जिससे रेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के अनुसार दो कोच के चार पहिए पटरी से उतरे थे, जिन्हें देर रात ही ऊपर चढ़ा ट्रेन को रवाना कर दिया था. इसके बाद ट्रेन करीब 2 घंटे बाद रवाना हुई.

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना रात 10:50 पर हुई जब जोधपुर-भोपाल पैसेंजर प्लेटफार्म नंबर 4 पर चल रही थी. इस बीच आधी ट्रेन प्लेटफार्म पर आ ही गई थी, तभी इंजन से तीसरा और चौथा डिब्बा अचानक से डिरेल हो गया. यह थर्ड एसी और जनरल कोच था. इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई. घटना के समय ट्रेन की स्पीड भी काफी कम थी. बाद में दुर्घटना राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद हाइड्रोलिक जेकों की मदद से डिब्बे उठाने का काम शुरू हुआ. इसमें करीब 2 घंटे लग गए और करीब 1:15 पर यह ट्रेन रवाना हुई. रेलवे के अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है. इसके बाद ही कारण सामने आने का हवाला दिया है.

इसे भी पढ़ें :जोधपुर-पालनपुर ट्रेन हुई बेपटरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

दूसरी ट्रेनें भी हुई प्रभावित : जोधपुर-भोपाल ट्रेन की दुर्घटना के चलते तीन रेलवे ट्रैक जाम हो गए. 2 से 4 नंबर के प्लेटफार्म पर काफी देर तक ट्रेनों का आवागमन नहीं हो सका. इन पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे नजदीकी स्टेशन या आउटर में खड़ा करना पड़ा, जिसके चलते ये ट्रेनें भी कई घंटों तक अटकी रही. इन ट्रेनों में जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, अमृतसर-मुंबई पश्चिम एक्सप्रेस, कोटा इटावा व इंदौर-कोटा इंटरसिटी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details