श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में निवारक कानून के तहत गुरुवार को हिरासत में लिए गए पांच लोगों में दो प्रभावशाली मौलाना (Two Clerics Among Five Detained) भी शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए दो लोगों की पहचान मौलाना मुश्ताक अहमद वीरी और अब्दुल राशिद दाऊदी के तौर पर की गई है.
जम्मू-कश्मीर में निवारक कानून के तहत दो मौलाना सहित पांच लोग हिरासत में लिए गए - प्रभावशाली मौलाना हिरासत में
जम्मू-कश्मीर में निवारक कानून के तहत पांच लोगों को हिरासत (Two Clerics Among Five Detained) में लिया गया है, जिनमें दो प्रभावशाली मौलाना भी शामिल हैं. जिनकी पहचान मौलाना मुश्ताक अहमद वीरी और अब्दुल राशिद दाऊदी के तौर पर की गई है.
two-clerics-among-five-detained
उन्होंने बताया कि अधिकारी मौलानाओं के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें जम्मू की जेल में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पीएसए एक प्रशासनिक कानून है, जिसके तहत कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या मुकदमे के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति है.
यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर का विकास नहीं रोकता : आजाद