नागौर : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के भारी कहर बरपाने के दौरान आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं भी जाहिर की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में छोटे बच्चे भी संक्रमण का शिकार होंगे, लेकिन नागौर में तो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे हैं. नागौर जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब मासूम भी आने लगे हैं.
नागौर में शिशु गृह से लाए 2 मासूम बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चों को तेज बुखार होने की वजह से शिशु वार्ड मे लाया गया, जहां जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है. बच्चों में कोरोना संक्रमण की बात सामने आने के साथ ही मामले को गंभीर मानते हुए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर के सुथार की निगरानी में दोनों बच्चों का इलाज MCH विग के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.
इस मौके पर MCH विग के इंचार्ज शिशु रोग के विशेषज्ञ डॉ. आरके सुथार ने बताया कि 12 मई को एक बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था. वहीं, एक बच्ची को 15 मई को जेएलएन अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों की उम्र तकरीबन तीन महीने है. नागौर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने इन दोनों बच्चों के इलाज के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की विशेष टीम गठित की है. फिलहाल इन दोनों ही बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
बाल आयोग ने लिया संज्ञान