सिमडेगा: दिल्ली के पंजाबी बाग से किडनैप किए गए दो बच्चों को झारखंड के सिमडेगा से बरामद किया गया है. अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक दंपती को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. बच्चे के घरवाले उन्हें लेने के लिए दिल्ली से झारखंड के लिए निकल चुके हैं. बच्चों को दिल्ली से सिमडेगा लाने वाले दंपती सरिता टेटे और सोना टेटे जिला के जुरकेला बंडा टोली के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-स्कूली छात्रा के अपहरण के विरुद्ध आदिवासी समाज हुआ आक्रोशित, छात्र संघ ने किया सड़क जाम
अपहृत किए गए दोनों बच्चों के पिता पंजाबी बाग निवासी राजकुमार मौर्य हैं. दंपती गांव में बच्चों को लेकर इधर-उधर घूम रहे थे. ग्रामीणों ने शक होने पर दोनों को पकड़ कर बंधक बना लिया. वहीं, बच्चों से पूछताछ की. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें चिड़िया दिलाने का कहकर वे इधर ले आए हैं. दोनों बच्चे भाई-बहन हैं. वे विकासपुरी विद्यालय दिल्ली में पढ़ते हैं.