प्रतापगढ़. राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के जिला अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद भर्ती किए गए एक ही परिवार के 4 बच्चों में से दो की मौत (two children died of food poisoning) हो गई. दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. परिवार के तीन अन्य सदस्यों का घंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.
घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि नालपाड़ा ग्राम पंचायत के मांडव जेल गांव की रहने वाली भूरी बाई की बेटी गुड्डी चार बच्चों के साथ घर आई हुई थी. 18 जून की शाम को गुड्डी ने खाना बनाया. परिवार के सभी सदस्यों ने भोजन भी किया. इसके कुछ देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को उल्टी, दस्त और जी मचलाने की शिकायत होने लगी. इस पर ग्रामीणों के सहयोग से सभी को घंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
पढ़ें.शादी समारोह के प्रीतिभोज कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 60 लोग...समारोह में शामिल हुए थे 100 से ज्यादा लोग
यहां पर 4 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान ही 2 साल की बेटी ललिता और 6 साल के बेटे छोटू की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार के तीन अन्य सदस्यों का उपचार घंटाली स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.
थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पिछली बारिश में सुखाई गई भिंडी की सब्जी को पकाकर खाया था. ऐसे में हो सकता है कि उसी कारण फूड प्वाइजनिंग की समस्या हुई और पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. दोनों मृत बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.