अहमदाबाद :गुजरात के शहर अहमदाबाद में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. मंगलवार रात अहमदाबाद पुलिस ने विराटनगर स्थित दिव्यप्रभा सोसायटी के एक घर से चार शव बरामद किए. इनमें दो शव महिलाओं और दो शव बच्चों के हैं. इस घर का मुखिया फरार है. पुलिस ने आशंका जताई है कि दो महिलाओं और बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन चारों लोगों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. शवों की हालत देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी हत्या चार दिन पहले की गई है. मारे गए लोगों की पहचान सोनल मराठी, प्रगति मराठी, गणेश मराठी और सुभद्रा मराठी के तौर पर हुई है.
पुलिस के सामने मौत का मामला तब सामने आया, जब इस वारदात में मारी गई सोनलबेन मराठी की मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत की. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी चार दिनों से गायब है और उनके घर के दरवाजे पर ताला लटका है. जब संदेह के आधार पर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो उन्हें कमरों में चार बॉडी दिखी. जांच के दौरान सोनल की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दामाद यानी सोनल के पति विनोद मराठी ने उस पर जानलेवा हमला किया था.