दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी के चरित्र पर शक, अहमदाबाद में बीवी-बच्चों समेत चार को मार डाला - बीवी-बच्चों समेत चार को मार डाला

अहमदाबाद में विराटनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. आरोप है कि घर के मुखिया ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत चार लोगों की जान ले ली. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने अलग से टीम गठित की है. अब इस जांच में अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल है.

By

Published : Mar 30, 2022, 7:41 PM IST

अहमदाबाद :गुजरात के शहर अहमदाबाद में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. मंगलवार रात अहमदाबाद पुलिस ने विराटनगर स्थित दिव्यप्रभा सोसायटी के एक घर से चार शव बरामद किए. इनमें दो शव महिलाओं और दो शव बच्चों के हैं. इस घर का मुखिया फरार है. पुलिस ने आशंका जताई है कि दो महिलाओं और बच्चों की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन चारों लोगों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. शवों की हालत देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी हत्या चार दिन पहले की गई है. मारे गए लोगों की पहचान सोनल मराठी, प्रगति मराठी, गणेश मराठी और सुभद्रा मराठी के तौर पर हुई है.

पुलिस के सामने मौत का मामला तब सामने आया, जब इस वारदात में मारी गई सोनलबेन मराठी की मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत की. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी चार दिनों से गायब है और उनके घर के दरवाजे पर ताला लटका है. जब संदेह के आधार पर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो उन्हें कमरों में चार बॉडी दिखी. जांच के दौरान सोनल की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दामाद यानी सोनल के पति विनोद मराठी ने उस पर जानलेवा हमला किया था.

हत्या की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन सोनल ने अपनी मां और दादी को घर पर रात के खाने के लिए बुलाया था. दादी के आने के बाद पहली बार सोनल की मां बेटी के घर आई थी. उस दिन विनोद ने अपनी सास पर हमला कर दिया था मगर उन्होंने लोकलाज के कारण वह लोगों को यह बताती रहीं कि वह गिरने के कारण घायल हुई है. पुलिस को पता चला कि आरोपी ने विनोद ने कुछ दिन पहले घर को बेच दिया था, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि उसने हत्या की साजिश पहले ही रची थी.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अनुसार विनोद मराठी ने अफेयर के शक में अपनी पत्नी की हत्या की है. इसके अलावा आरोपी और उसकी पत्नी के बीच पैसे को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. आरोपी विनोद मराठी महाराष्ट्र के बुरहानपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के गृहनगर समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. पुलिस ने सीसीटीवी और कॉल डिटेल से भी जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें : बेकाबू हाथी ने मचाया उत्पात... महावत को कुचला, आधी रात घर छोड़कर भागे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details