नई दिल्ली : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की भारत में एंट्री (Omicron Variant In India)हो चुकी है. अब तक इसके दो मरीज मिल चुके हैं. दोनों मामले कर्नाटक से आए हैं. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि देश में अब तक कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले कर्नाटक से सामने आए हैं. इसके साथ ही दुनियाभर के 29 देशों में नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 373 हो गई है. दोनों संक्रमित मरीज पुरुष हैं, जिनकी उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि उनमें गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिला है.
अधिकारी ने कहा कि भारतीय सार्स-कोवी-2 जीनोमिक्स कंर्सोटियम के नेटवर्क के जरिए ओमीक्रोन के दो मामलों का पता लगाया गया है. इस बीच संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया है. हालांकि इन लोगों यात्रा नहीं की है. फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं और वेरिएंट का पता लगाने के उनके सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं.