दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Omicron Variant : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले, संपर्क में आए पांच अन्य भी पॉजिटिव - Omicron Variant in india

भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant In India) के दो मामले सामने आए हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने इसकी औपचारिक पुष्टि कर दी है. दोनों मामले कर्नाटक से हैं. इस बीच संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों को भी पॉजिटिव पाया गया है.

etv bharat
लव अग्रवाल

By

Published : Dec 2, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की भारत में एंट्री (Omicron Variant In India)हो चुकी है. अब तक इसके दो मरीज मिल चुके हैं. दोनों मामले कर्नाटक से आए हैं. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि देश में अब तक कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले कर्नाटक से सामने आए हैं. इसके साथ ही दुनियाभर के 29 देशों में नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 373 हो गई है. दोनों संक्रमित मरीज पुरुष हैं, जिनकी उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि उनमें गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिला है.

देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो केस मिले

अधिकारी ने कहा कि भारतीय सार्स-कोवी-2 जीनोमिक्स कंर्सोटियम के नेटवर्क के जरिए ओमीक्रोन के दो मामलों का पता लगाया गया है. इस बीच संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया है. हालांकि इन लोगों यात्रा नहीं की है. फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं और वेरिएंट का पता लगाने के उनके सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं.

लव अग्रवाल का बयान

इससे पहले स्वास्थ्य सचिव ने अपनी ब्रीफिंग में ओमीक्रोन वेरिएंट की जानकारी दी. मीडिया ने जब उनके बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि प्राइवेसी के कारण हम संक्रमित लोगों की जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों की लगातार निगरानी की जा रही है.

बता दें कि बीते सोमवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा था कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु पहुंचे दो व्यक्तियों में से एक का नमूना डेल्टा स्वरूप से अलग प्रतीत होता है.

पढ़ें - केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले

उन्होंने कहा कि एक 63 वर्षीय व्यक्ति है, जिसका नाम मैं नहीं बता सकता. उसकी रिपोर्ट थोड़ी अलग है. यह डेल्टा स्वरूप से अलग प्रतीत होता है. हम आईसीएमआर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और फिर लोगों को बताएंगे कि यह क्या है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details