तीन हादसों में पांच लोगों की मौत पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 6 दिन पूर्व जिस जगह पर बोलोरो वाहन गिरा था, वहीं पर नाचनी थाना क्षेत्र अंतर्गत होकरा में मंगलवार सुबह अल्टो कार खाई में गिरी है. कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने काफी ढूंढ खोज के बाद इस बात की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि इसी जगह पर 6 दिन पूर्व एक बोलेरो गाड़ी गिर गई थी. उस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. आज हुए हादसे में भी दोनों मृतक बागेश्वर के रहने वाले थे. सूचना के बाद प्रशासन ने शवों को खाई से निकलने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है. वहीं इसी जगह के आसपास देर रात एक पिकअप वाहन भी गिरा है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई है.
रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम: पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही हैं. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को पिकअप वाहन खाई में गिरा है. जहां दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम को पहुंचने में दिक्कत हो रही है.
रात में पिकअप गिरा, सुबह अल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त: बताया जा रहा है कि देर रात होकरा में पिकअप वाहन खाई में गिर गया. उसके बारे में अभी ज्यादा पता भी नहीं चला था कि सुबह अल्टो कार खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि पिकअप के चालक की हादसे में मौत हो गई है.
सड़क से अनियंत्रित होकर नदी में गिरा पिकअप: बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले के घाट दिल्ली बैंड के पास बीती रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रेस्क्यू टीम के द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन नदी में पहुंच गया था. पिकअप वाहन के परखच्चे भी उड़ गए थे. हादसे की सूचना पर तहसीलदार पिथौरागढ़, राजस्व टीम और घाट पुलिस चौकी के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
यूपी नंबर का है पिकअप वाहन: 4 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद हादसे का शिकार लोगों को मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया. इस दौरान रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं 4 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश नंबर का पता चला. वाहन पिथौरागढ़ जिले को बीते देर रात दिल्ली बैंड के पास हल्द्वानी से कोरियर ले कर आ रहा था. पिकअप वाहन यूपी नम्बर 32 q N3J47 गहरी खाई में गिरने से नदी किनारे पहुंच गया. इस दुर्घटना में चंपावत निवासी मनोज कुमार जोशी की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh Road Accident: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोगों की मौत
6 दिन पहले यहीं हादसे में 10 लोगों की जान गई थी: गौरतलब है कि 6 दिन पहले नाचनी थाना क्षेत्र के होकरा में बोलोरो वाहन खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हुई थी. अब आज एक बार फिर से अल्टो कार गिरने से 2 लोगों की मौत की सूचना आ रही है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर सरयू तट पर एक साथ जली 7 चिताएं, पिथौरागढ़ हादसे में दो जवान समेत 10 लोगों की गई थी जान
रुद्रप्रयाग में भी कार खाई में गिरी:उधरबदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच एक कार खाई में गिर गई है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों महिलाएं हैं. महिलाओं के नाम मीनाक्षी उम्र 45 और कमला देवी उम्र 60 वर्ष है. कमला देवी रिटायर्ड प्रधानाचार्य थीं. दोनों महिलाएं अगस्त्यमुनि के कुमड़ी गांव की रहने वाली थीं. वाहन चालक बेहोश है और जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. चालक का नाम महेंद्र सिंह रावत उम्र 48 वर्ष है. पुलिस ने बताया कि चालक महेंद्र सिंह रावत कार से छिटक गया था, इसलिए उसकी जान बच गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन लोगों को खाई से बाहर निकाला है. कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मय फोर्स मौके पर राहत कार्य में जुटे थे.