दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: नदी में गिरीं दो कारें, 6 की मौत - जम्मू कश्मीर में कार एक्सीडेंट

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा जिले में दो कार सड़क से फिसलकर एक नदी में गिर (Two Cas Fall Into River) गयीं. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों हादसे अलग-अलग समय पर हुए. इन दोनों हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

कार दुर्घटना
कार दुर्घटना

By

Published : Sep 5, 2022, 12:19 PM IST

भद्रवाह/जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा जिले में सोमवार को दो कारें सड़क पर फिसलकर नदी में गिर (Two Cars Fall Into River) गयीं. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि डोडा-भद्रवाह सड़क (Doda-Bhaderwah Road) पर छह घंटों के भीतर हुई इन दो दुर्घटनाओं में दो लोग घायल भी हो गए हैं. एक कार गलगंधर के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे 400 मीटर नीचे नीरू नदी में गिर गयी.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य को गंभीर चोटें आई हैं. कयूम ने बताया कि मृतकों की पहचान सत्या देवी, सतीशा देवी, विक्रम सिंह और लखराज के तौर पर की गई है. ये सभी शिवा गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भद्रवाह जा रहे थे. इससे पहले हुए एक अन्य हादसे में गलगंधर (Galgandher) से ही महज दो किलोमीटर दूर मुगल मार्केट इलाके में एक और निजी कार 300 मीटर नीचे नदी में गिर गयी.

पढ़ें:जम्मू कश्मीर के गूल धमाका मामले में खुलासे के बाद 2 ग्रेनेड बरामद

इस हादसे के बारे में एसएसपी ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ, जिसमें दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने कार से तंगोरना-भद्रवाह के सज्जाद अहमद तथा हिमोटे-भद्रवाह के रवींद्र कुमार के शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि चिंटा के पीयूष कुमार को बचा लिया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details