दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में उग्रवादी हमले में BSF के दो जवान शहीद - नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा

त्रिपुरा के धलाई जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन एनएलएफटी उग्रवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर शामिल है. बीएसएफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उग्रवादी हमला
उग्रवादी हमला

By

Published : Aug 3, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 11:48 AM IST

नई दिल्ली : त्रिपुरा के धलाई जिले में मंगलवार सुबह प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के उग्रवादियों ने घात लगाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर समेत दो जवान शहीद हो गए.

बीएसएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हमले के बाद उग्रवादी मौके से दो हथियार भी लेकर फरार हो गए.

उन्होंने कहा कि धलाई जिले में उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया और शहीद हुए लोगों में बीएसएफ का एक उपनिरीक्षक भी शामिल है.

एनएलएफटी एक प्रतिबंधित संगठन है. नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा एक ईसाई आतंकवादी संगठन है जो त्रिपुरा में सक्रिय है. एक अनुमान के अनुसार, एनएलएफटी के 550-850 सदस्य सक्रिय हैं.

एनएलएफटी भारत से अलग स्वतंत्र त्रिपुरी राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है, और पूर्वोत्तर भारत में विद्रोह में सक्रिय भागीदार है. एनएलएफटी को भारत में एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है.

(एजेंसी इंपुट के साथ)

Last Updated : Aug 3, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details