दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिजनौर की मजारों पर तोड़फोड़, माहौल बिगाड़ने की थी साजिश, आरोपी गिरफ्तार - बिजनौर की ताजा खबर

बिजनौर के शेरकोट में दो सगे भाइयों ने रविवार को भेष बदलकर तीन मजारों पर तोड़फोड़ (sabotage at religious place) की. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
बिजनौर की मजारों पर तोड़फोड़

By

Published : Jul 25, 2022, 12:13 PM IST

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में दो सगे भाइयों ने वेश बदलकर मजारों पर तोड़फोड़ (sabotage at religious place) की. इतना ही नहीं, वहां चढ़ाई गयी चादरों को आग के हवाले कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने आनन-फानन में दोनों सगे भाइयों को रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है. ये पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट इलाके का है.

जानकारी देते एसपी दिनेश सिंह

रविवार देर शाम को दो सगे भाई आदिल और कमाल ने एक अन्य समुदाय का वस्त्र धारण कर तीन धार्मिक स्थलों पर जाकर तोड़फोड़ की. शुरुआती तौर पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह काम शहर में माहौल को बिगाड़ने की नीयत से किया गया था. हालांकि, राहगीरों ने धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ होती देखकर जिला प्रशासन को सूचित किया. इसके बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने के लिए टूटे हुए धार्मिक स्थलों की मरम्मत कराई. इस घटना को लेकर एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details