सीधी।शहर की आर.आर.मोटर्स एजेंसी में दो शख्स कार खरीदने पहुंचे उन्होंने टाटा की हैरियर गाड़ी पसंद की और उसकी टेस्ट ड्राइव देने को कहा. एजेंसी स्टाफ ने गाड़ी इन्हें सौंप दी. कुछ देर बाद ही दोनों शख्स कार लेकर रफूचक्कर हो गए. एजेंसी स्टाफ ने इनका पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहे. देखते ही देखते दोनों बदमाश कार ले उड़े.आनन-फानन में एजेंसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी ने तुरंत टीम भेजी :एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन करके आरोपी की नाकाबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. घटना के 5 घंटे बाद पुलिस ने खजुरी कोठार मार्ग पर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही आरोपी दीपक तिवारी उर्फ दीपू पिता राकेश तिवारी को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने भाई राहुल तिवारी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से टाटा हैरियर गाड़ी को लूटने की योजना बनाई थी.