दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में नहाते वक्त दो सगे भाईयों की मौत, बाथरूम में गीजर गैस लीक होने से घुटा दम, शादी में जाने की थी तैयारी - दो सगे भाईयों की मौत

हिसार में गीजर गैस लीक होने से दो सगे भाईयों की मौत (Two brothers died in Hisar) हो गई. दोनों भाई शादी में जाने के लिये हेयर कट करवाकर नहाने के लिये बाथरूम गए थे. जिसके बाद दोनों बाथरूम में बेसुध मिले.

Two brothers died in Hisar
Two brothers died in Hisar

By

Published : Feb 5, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 2:38 PM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में गीजर गैस लीक होने के कारण बाथरूम में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों बच्चे गुरुग्राम में चाचा की शादी में जाने के लिए हेयर कटिंग करवाकर आए थे. दोनों एक साथ बाथरूम में नहाने चले गए. घटना तिलक श्याम गली के घर में हुई. मृतकों की पहचान तिलक श्याम गली में रहने वाले 13 वर्षीय सोहम और 8 वर्षीय माधव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त बाथरूम की खिड़कियां बंद थी.

जानकारी के अनुसार परिवार शादी में जाने की तैयारियों में लगा था. सौरभ के मामा के लड़के की गुरुग्राम में शादी थी. सौरभ की मां अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले ही चली गई थी. रविवार को सौरभ ने अपने परिवार को लेकर जाने वाला था. शादी में जाने के लिए परिवार तैयारियों में लगा हुआ था. इसी बीच दोनों सगे भाई नजदीक ही नाई की दुकान से बाल कटवाकर आए थे.

इसके बाद दोनों घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने बाथरूम में नहाने चले गए. बाथरूम में उन्होंने गैस गीजर ऑन कर लिया. गैस लीक होने की वजह से दोनों अंदर बेहोश हो गए. इस दौरान बाथरूम की खिड़कियां बंद थी. घर में उस समय उनकी मां ही मौजूद थी. सौरभ घर के नजदीक ही बनी दूसरी शॉप पर गया हुआ था. जब काफी देर तक दोनों बच्चे बाथरूम से बाहर नहीं आए, तो मां ने दोनों को आवाजें लगाई. लेकिन बच्चों ने कोई जवाब नहीं दिया.

इसके बाद मां फर्स्ट फ्लोर पर बने बाथरूम में पहुंची. दोनों गैस लीक होने के कारण बेसुध होकर पड़े थे. तभी पत्नी ने आनन-फानन में अपने पति को फोन किया. जिसके बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए. वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के पिता सौरभ सिंघल फोटो स्टूडियो चलाते हैं. परिजन जब उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. देर शाम को दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया. दोनों बच्चों के आकस्मिक निधन के बाद परिजनों में शोक की लहर है.

क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट:मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक गैस गीजर LPG गैस सिलेंडर से चलते हैं. गैस गीजर से कार्बन मोनो ऑक्साइड और नाइट्रो ऑक्साइड गैस बनती है. ये गीजर बाथरूम से बाहर ही लगवाए जाते हैं. बाथरूम में ये गीजर लगवाने के लिए वेंटिलेशन की व्यवस्था भी जरूर की जानी चाहिए. गीजर से विषैली गैस शुरुआत में ही निकलती है. ऐसे में उसे ऑन करते ही बाथरूम में तुरंत न जाएं. कुछ देर वेट करने के बाद ही अंदर जाएं.

ब्रेन लॉक कर देती है गीजर गैस:एक्सपर्ट्स के मुताबिक गैस वाले गीजर से लीकेज होने पर कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस बाथरूम में मौजूद व्यक्ति को पहले बेहोश कर देती है. इसके बाद उसके दिमाग पर असर करना शुरू करती है. ये सब इतनी जल्दी होता है कि शरीर को कुछ महसूस भी नहीं होता. अगर 5 मिनट से ज्यादा समय तक व्यक्ति बाथरूम में गैस के बीच में रह जाए तो ब्रेन डेड होने की संभावना बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:फरीबादबाद में पिटबुल का आतंक, युवक को बुरी तरह से काटकर किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती

इन बातों का रखें ध्यान:गैस गीजर लगवाया हो तो गैस सिलेंडर और गीजर दोनों बाथरूम से बाहर रखें. पानी को पाइप के जरिए बाथरूम तक ला सकते हैं. बेहतर होगा कि बाथरूम का दरवाजा बंद करने से पहले ही बाल्टी में गर्म पानी भर लें. गीजर बंद करने के बाद ही नहाएं. सुनिश्चित करें कि बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन हो, कोई नहाकर निकले, तो तुरंत बाथरूम में नहाने न जाए. कुछ देर के लिए दरवाजा खुला छोड़ दें. एक के बाद एक लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड के जमा होने की आशंका बढ़ जाती है. सावधान रहें सुरक्षित रखें जागरूक बनें.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ सैलून संचालक पर दुष्कर्म का आरोप, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी

Last Updated : Feb 6, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details