गढ़चिरौली:डिलीवरी के लिए घर आई सात महीने की गर्भवती बहन के साथ दो भाइयों ने दुष्कर्म किया (brother raped seven month pregnant sister). यह शर्मनाक घटना कुरखेडा तालुका के गांव महेरी में घटी.
पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. हैरान करने वाला ये है कि दोनों आरोपी शादीशुदा हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता सात माह की गर्भवती है. कुछ दिन पहले वह डिलीवरी के लिए घर आई थी. इसी बीच 10 अगस्त को पीड़िता के माता-पिता खेती के काम से बाहर गए थे. दोपहर करीब 12 बजे जब पीड़िता घर पर अकेली थी तो मौका पाकर भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. माता-पिता लौटे तो पीड़िता ने सारी घटना बताई.
माता-पिता तुरंत कुरखेड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी भाइयों को कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पीड़िता की हालत अब स्थिर:घटना के बाद, सात महीने की गर्भवती महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. उसे तुरंत इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत अब स्थिर है.