ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में एक अजीबोगरीब शादी का मामला सामने आया (una boys got married) है. पुलिस के मुताबिक, शहर के ही एक 24 वर्षीय युवक ने उत्तराखंड के लड़के से शादी कर ली. मामला पुलिस के दर पर भी पहुंच चुका है और प्रदेश में अपनी तरह का ये पहला मामला सामने आया है. ऊना में अजीबोगरीब शादी की बात सुनकर लोग हैरान हैं और अब पुलिस परेशान है.
कैसे खुला मामला- ऊना शहर का युवक अपने छोटे भाई के साथ रहता था. कुछ दिन पहले ही युवक का एक दोस्त उत्तराखंड से साथ रहने के लिए आया था. जिसके बाद छोटे भाई को उन दोनों पर शक हुआ और अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद रिश्तेदारों ने खूब हंगामा किया और युवक की शादी किसी लड़की से करने की बात कही. जिसके बाद दोनों युवक पुलिस स्टेशन पहुंच गए, जहां उन्होंने अपनी पूरी कहानी बताई.
फेसबुक पर दोस्ती, दिल्ली में शादी-युवकों के मुताबिक, करीब डेढ साल पहले दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. जिसके बाद बातों का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों को प्यार हो गया. दोनों ने शादी करने की ठानी लेकिन परिवार के डर से दोनों दिल्ली पहुंच गए. करीब 6 महीने पहले दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में शादी भी कर ली. जिसके बाद ऊना का युवक अपने घर लौट आया और उत्तराखंड का युवक कुछ दिन पहले ही यहां पहुंचा था.
पढ़ें :तेलंगाना में समलैंगिक जोड़े ने शादी की, कहा- सभी को मजबूत संदेश दिया है
पुलिस ने परिवार को बुलाया-दो लड़कों की शादी का ये पूरा मामला ऊना पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है. क्योंकि दोनों युवक अपने परिजनों के डर से पुलिस की शरण (himachal pradesh gay marriage) में पहुंचे हैं. चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह के मुताबिक दोनों युवक साथ रहने की बात कर रहे हैं. पुलिस ने फिलहाल उत्तराखंड के युवक के परिजनों को भी बुलाया है, जिसके बाद पुलिस आगामी फैसला लेगी.