गुवाहाटी :ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) में बुधवार को दो मशीन बोट (machine boats) आपस में टकरा गईं. घटना में बोट पर सवार कई यात्री लापता हो गए हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है.घटना उस समय हुई, जब माजुली से जोरहाट के निमाटीघाट (Nimatighat in Jorhat) जा रही एक बोट, निमाटीघाट से माजुली (Majuli from Nimatighat) आ रही दूसरी बोट से टकरा गई.
हादसे के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'असम में नाव दुर्घटना से दुखी हूं. यात्रियों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'
वहीं केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हादसे को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अपने मंत्रालय को बचाव अभियान में हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है.उन्होंने अमस के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से बात की और घटना के बारे में जानकारी हासिल की.