बदायूं :जिले के बिल्सी इलाके के एक गांव में दो महिलाओं को कुछ लोगों ने बीच सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. लोग सड़क किनारे खड़े होकर तमाशा देखते रहे. विवाद जमीन के बंटवारे का था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग दोनों महिलाओं की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन के बंटवारे का है विवाद :एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव महलौली निवासी बाबूराम की पत्नी मुन्नीदेवी का कुनबे के लोगों से पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो चुका है. दूसरे पक्ष के अरविंद आदि की झोपड़ी मुन्नी के हिस्से में आए खेत में थी. मुन्नी इस झोपड़ी को हटाने के लिए कह रही थी. सात अगस्त को इसे लेकर कहासुनी हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मुन्नी समेत उसकी पुत्रवधू को विरोधी गुट ने पीटना शुरू कर दिया. हमलावर दोनों महिलाओं को पीटते हुए सड़क पर ले आए. यहां उन पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही, लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई. वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई है.