दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिजोरम में भूस्खलन से असम के 2 मजदूरों की मौत - कुरुंग नदी पर रेलवे पुल निर्माणाधीन

मिजोरम में बैराबी और सैरांग को जोड़ने वाले कुरुंग नदी पर रेलवे का पुल निर्माणाधीन है. यहां कथित भूस्खलन में असम के दो मजदूरों की मौत हो गई.

2 Assam labors killed in a landslide in Mizoram
मिजोरम में भूस्खलन से असम के 2 मजदूरों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 12:27 PM IST

तेजपुर: मिजोरम में एक और दुखद घटना हुई. इससे लोग काफी दुखी हैं. हादसे में असम के दो मजदूरों की मौत हो गई. पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत मिजोरम में बैराबी और सैरांग को जोड़ने वाले कुरुंग नदी पर रेलवे पुल का निर्माणाधीन है. सुरंग संख्या 12ए पर कथित भूस्खलन के कारण यहां भीषण हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर कावनपुई रेलवे स्टेशन के पास कथित रूप से बड़े पैमाने पर पत्थर खिसकने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दोनों मजदूर आसाम के नगांव जिले के रहने वाले दीपक दत्ता और दुर्गा प्रसाद पासी (53) हैं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस निर्माण कार्य में मिट्टी खोदने वाली मशीनों समेत भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया.

इसके परिणामस्वरूप पहाड़ी इलाकों में मिट्टी का संतुलन प्रभावित हुआ है. साथ ही मजदूर पत्थरों को हाथ से तोड़कर हटाने के काम में भी लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक चट्टान खिसकने से मजदूरों को मौके से भागने का वक्त नहीं मिला, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कावनपुई अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Mizoram Bridge Collapses Case : मिजोरम में पुल ढहने की जांच के लिए रेलवे ने 4 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया

बाद में शवों को उनके गृहनगर के लिए भेजा गया. रेलवे अधिकारियों ने अभी तक घटना के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. गौरतलब है कि मिजोरम में बैराबी और सैरांग को जोड़ने वाली कुरुंग नदी पर बना रेलवे पुल इसी साल 23 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे अचानक ढह गया था. हादसे में 23 मजदूरों की मौत हो गई और करीब 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details