नई दिल्ली/गाजियाबाद : राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं. इनके नाम अकील सैफी और जावेद मलिक हैं.
इनके पास से 101 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए हैं. इसके लिये कोतवाली घंटाघर, नंदग्राम थाना पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पकड़े गए दोनाें आरोपी शहर कोतवाली इलाके के बताए जा रहे हैं. आपदा के इस समय में ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए दोनों कालाबाजारी का कार्य कर रहे थे.
इस बाबत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए हिंडन विहार इलाके में छापेमारी की गई. इसके अलावा कैला भट्टा इलाके में भी छापेमारी की गई. यहां से टोटल 101 सिलेंडर बरामद हुए. एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि आगे की जांच पड़ताल जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, हिंडन विहार 30 फुटा रोड में करीब 77 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर और केला भट्टा इलाके में 25 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर दबिश देकर बरामद किए गए.