दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री आत्महत्या मामला : दो फर्जी एनसीबी अधिकारी गिरफ्तार, उगाही का आरोप - अभिनेत्री आत्महत्या मामला

मुंबई में दो लोगों ने खुद को एनसीबी अधिकारी बताकर एक भोजपुरी अभिनेत्री को ड्रग्स मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपये की मांग की. जिसे परेशान होकर अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Two fake NCB officers arrested) कर लिया है.

अभिनेत्री आत्महत्या मामला
अभिनेत्री आत्महत्या मामला

By

Published : Dec 27, 2021, 2:05 AM IST

मुंबई :मुंबई पुलिस ने भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या मामले (Bhojpuri actress suicide case) में खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरा (NCB) का कथित तौर पर अधिकारी बताने वाले दो लोगों को गिरफ्तार (Two fake NCB officers arrested) किया है. दोनों पर एक भोजपुरी अभिनेत्री से 20 लाख रुपये मांगने और परेशान करने का आरोप है, जिसके कारण अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली थी.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को सूरज मोहन परदेशी (38) और प्रवीण रघुनाथ वालिनबे (35) को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को अम्बोली पुलिस थाने में एक फोन कॉल आया था, जिसमें यह कहा गया था कि एक महिला आत्महत्या करने वाली है. कॉल में दी गई जानकारी के आधार पर कॉलर (कॉल करने वाला व्यक्ति) के साथ पुलिस की टीम जब संबंधित स्थल पर पहुंची तो 28 वर्षीय महिला अपने फ्लैट में फांसी से लटकी मिली.

उन्होंने बताया कि कॉल में दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम जब संबंधित स्थल पर पहुंची तो 28 वर्षीय महिला एक कमरे में फांसी से लटकी मिली. जांच में पता चला कि 20 दिसंबर को महिला और उसके कुछ दोस्त एक पार्टी के लिए पांच सितारा होटल गए थे, जहां उन्हें खुद को एनसीबी का अधिकारी बताने वाले दो लोगों ने मादक पदार्थ से संबंधित प्राथमिकी में नाम न देने के एवज में 20 लाख रुपये की राशि मांगी. महिला को आरोपियों ने बताया था कि वहां मादक पदार्थ का भंडाफोड़ हुआ है.

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की ओर से लगातार पैसे की मांग से परेशान महिला ने गुरुवार को अपने आवास में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में, आत्महत्या के लिए उकसाने, उगाही, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए ठाणे से परदेशी और वालिनबे को गिरफ्तार कर लिया गया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल की निवासी है और यहां वह अभिनेत्री बनने के लिए संघर्ष कर रही थी और किराए के फ्लैट में रह रही थी. उन्होंने बताया कि कुछ और लोग भी उगाही गिरोह में संलिप्त होने के संबंध में जांच के दायरे में हैं.

यह भी पढ़ें- नासिक में सेंट थॉमस चर्च के पादरी ने की आत्महत्या की कोशिश

हालिया मादक पदार्थ जांच मामलों में कथित अनियमितताओं को लेकर एनसीबी पर लगातार निशाना साध रहे महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया और व्यापक जांच की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया कि ओशिवारा थाना सीमा क्षेत्र में एक अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली. जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ लोग एनसीबी अधिकारी बनकर पैसे की उगाही कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी अधिकारियों ने उगाही करने के लिए 'निजी सेना' बनाई है. मंत्री ने इस पहलू की जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details