मंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया. दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या की साजिश के पीछे दोनों आरोपी शामिल हैं.
इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने जिले के सुलिया तालुक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है. उन्होंने बेल्लारे का दौरा कर मौजूदा स्थिति का जायजा भी लिया. आलोक कुमार ने कहा कि इस हत्या की जांच के लिए मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त और उडुपी पुलिस की मदद से छह टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिसमें से 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.