हैदराबाद :आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा टास्क फोर्स ने एक डॉक्टर सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार नकली रेमेडेसिविर इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं. मामले की जांच चल रही है. वहीं गुजरात क्राइम ब्रांच ने रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
रेमेडेसिविर की कालाबाजारी में आंध्र प्रदेश से दो व गुजरात से पांच गिरफ्तार - गुजरात क्राइम ब्रांच
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी भी चरम पर है. रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त कुल सात लोगों को दो प्रदेशों से गिरफ्तार किया गया है.
Two a
यह भी पढ़ें-अमेरिका व रूस से चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप शुक्रवार तक पहुंचने की संभावना
सीपी शमशेर सिंह ने बताया कि वडोदरा में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद हुए हैं.