दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'इंडिगो' के विमान में शराब पीने के बाद अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार - डीजीसीए

विमान में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनसे यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.. वहीं, डीजीसीए लगातार सख्त एक्शन ले रही है.

Etv Bharat misbehaving after consuming alcohol on Indigo
Etv Bharat इंडिगो विमान में शराब पीने के बाद अनुचित व्यवहार

By

Published : Mar 23, 2023, 10:11 AM IST

मुंबई: दुबई से मुंबई आ रही 'इंडिगो' की एक उड़ान में नशे की हालत में चालक दल के सदस्यों तथा सह यात्रियों को कथित रूप से अपशब्द कहने के मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमान के मुंबई में उतरने के बाद दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि यहां उन्हें एक अदालत से मामले में जमानत मिल गई. उन्होंने कहा, 'दोनों आरोपी कोल्हापुर और पालघर के नालासोपारा के रहने वाले हैं. वे खाड़ी देश में एक साल काम करने के बाद लौट रहे थे.'

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी देश लौटने की खुशी में शराब पी रहे थे. उन्होंने कहा, 'जब अन्य यात्रियों ने उनके हंगामा करने पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने उन्हें तथा बीच-बचाव करने वाले चालक दल के सदस्यों से अपशब्द कहे.' सहार थाने के अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (अन्य लोगों के जीवन व सुरक्षा को खतरे में डालना) और विमानन नियमों की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि यह विमान में किसी यात्री के अनुचित व्यवहार करने की इस साल सातवीं घटना है. इससे पहले, 11 मार्च को एक व्यक्ति को लंदन से मुंबई आ रहे विमान के शौचालय में धूम्रपान करने और उसके आपातकालीन निकास को खोलने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें:Flyer lights up in mid-air : बीच उड़ान में यात्री ने जलाई लाइटर, हिरासत में आरोपी

वहीं, इससे पहले असम से बेंगलुरु आ रही इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने सिगरेट जलाई थी. जिसके बाद उस शख्स को बेंगलुरु में पुलिस के हवाले कर दिया गया. सिविल एविएशन एक्ट 1982 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details