बरेलीःशहर की बिथरी चैनपुर पुलिस ने बरेली की जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर लल्ला गद्दी और सद्दाम के नाम भी सामने आए हैं. ये दोनों आरोपी फरार हैं. फरार आरोपी लल्ला गद्दी ने समाजवादी पार्टी से बरेली मेयर पद टिकट के लिए आवेदन किया था और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, इसे लेकर सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने सफाई दी है कि लल्ला गद्दी ने मेयर पद के टिकट के लिए आवेदन किया था पर वह पार्टी में किसी पद पर नहीं है.
प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद बरेली की जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, 7 मार्च को बिथरी चैनपुर थाने के जेल चौकी इंचार्ज ने जेल के बंदी रक्षक शिव हरि अवस्थी और दया राम को जेल में बंद अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने और उसको सामान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही जेल में बंद अशरफ, सद्दाम और लल्ला गद्दी सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक मिलाई के दौरान अशरफ अपने गुर्गे के साथ पुलिस अधिकारियों, गवाहों और अभियोजन पक्ष की हत्या की योजना बनाता था.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो. इस मामले में बरेली के बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को फुरकान (25) निवासी मुंशी नगर और राशिद अली (33) निवासी ग्राम परौर थाना मीरगंज को गिरफ्तार किया. आरोप है कि ये दोनों अशरफ के गुर्गे हैं और सद्दाम और लल्ला गद्दी के साथ मिलकर बिना पर्ची के जेल में मिलाई करते थे. इसके बाद पुलिस ने फुरकान और राशिद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, आरोपी लल्ला गद्दी और सद्दाम फरार हैं. दोनों की पुलिस तलाश कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो. मुकदमे के आरोपी लल्ला गद्दी ने नगर निकाय चुनाव में बरेली नगर निगम सीट के लिए सपा से मेयर प्रत्याशी के लिए आवेदन किया था. आवेदन करते वक्त उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी के समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार के साथ केक काटते हुए फोटो वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के शमीम खान सुल्तानी ने बताया कि मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी ने मेयर टिकट के लिए समाजवादी पार्टी से आवेदन किया था. हालांकि वह पार्टी में किसी पद पर नहीं है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि 7 मार्च को दर्ज हुए मुकदमे में गैरकानूनी तरीके से अशरफ से मुलाकात करने वाले दो आरोपियों फुरकान और राशिद अली को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों आरोपी सद्दाम और लल्ला गद्दी के साथ जेल में बिना पर्ची के अशरफ से मुलाकात करते थे. फरार लल्ला गद्दी और सद्दाम समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bahraich में शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गांव में फाेर्स तैनात